हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने एचआरटीसी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड-996 के 23 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि पोस्ट कोड-996 का फाइनल परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
बता दें कि लिखित परीक्षा 20 नवंबर 2022 को आयोजित की थी। लिखित परीक्षा के बाद 21 और 22 नवंबर 2024 को दस्तावेज मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की गई।
दस्तावेज मूल्यांकन के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया। भर्ती प्रक्रिया के करीब अढ़ाई साल बाद यह पद भरे गए हैं।